उत्तर प्रदेश

Sonebhadra:चंदौली के मजार में मिलीं सोनभद्र से लापता हुईं तीन बहनें, पूछताछ के बाद परिजनों को सौंपा – Sonebhadra: Three Missing Sisters From Sonbhadra Found In Chandauli’s Tomb, Handed Over To Relatives After Que

Share If you like it

Sonebhadra: Three missing sisters from Sonbhadra found in Chandauli's tomb, handed over to relatives after que

पुलिस वैन पर 112 नंबर अंकित कर दिया गया है।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

थाना क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध हाल में लापता हुई तीन चचेरी बहनों को पुलिस ने चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र से बरामद किया है। तीनों वहां बाबा लतीफशाह की मजार पर जियारत कर रही थीं। मिर्ज़ापुर के मड़िहान होते हुए चचेरी बहनें वहां पहुंची थी। सोनभद्र और मिर्ज़ापुर जिले की पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। बरामद तीनों बहनों को पुलिस ने पूछताछ के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में मड़िहान के एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें- Varanasi: घर में तीन डेड बॉडी मिलने से हड़कंप, बाप-बेटे और बच्चे का शव देख दंग रह गई पुलिस!

शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन चचेरी बहनें बुधवार की शाम अचानक लापता हो गई थीं। घंटों बाद भी वह घर नहीं लौटीं तो परेशान परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। अनहोनी की आशंका जताते हुए देर रात पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस हरकत में आई और लापता बहनों की तलाश शुरू की। छानबीन के दौरान मिली जानकारी के आधार पर शाहगंज पुलिस मड़िहान पहुंची और वहां से सुराग पाकर चंदौली जिले के चकिया पहुंची।

 

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: