हिमाचल प्रदेश

Solan News:परवाणू-सोलन फोरलेन के किनारे बने पार्क पर्यटकों के लिए बंद, जानें वजह – The Park Built On The Side Of Parwanoo-solan Fourlane Is Closed For Tourists, Know The Reason

Share If you like it

कालका-शिमला हाईवे फोरलेन

कालका-शिमला हाईवे फोरलेन
– फोटो : संवाद

विस्तार

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर परवाणू-सोलन फोरलेन के बीच बने पार्क पर्यटकों के लिए बंद हो गए हैं। पार्किंग सुविधा देने और अन्य रखरखाव कार्यों के चलते इन पार्कों को इन्हें आगामी दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इससे हिमाचल प्रदेश में घूमने आ रहे पर्यटक इन पार्कों की खूबसूरती नहीं निहार सकेंगे। बताया जा रहा है कि इन पार्कों के रखरखाव के लिए करीब दो माह लग जाएंगे। तब तक लोगों को इन पार्कों के अंदर जाने से मनाही होगी। इन पार्कों का रखरखाव लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बागवानी और वन विभाग को दिया गया है। वहीं, लोगों को पार्क में मुलभूत सुविधाएं देने का भी विचार किया जा रहा है। प्रथम चरण में बने फोरलेन में चार छोटे और बड़े पार्कों का निर्माण किया गया है, लेकिन पार्क के साथ पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है।

इससे लोगों को सड़क किनारे ही वाहन खड़े करने पड़ते हैं। इससे दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। गोर हो कि कालका-शिमला एनएच पर सुहाने सफर के साथ पर्यटकों के लिए हिमाचल की वादियों को निहारने और आराम के लिए पार्कों का निर्माण किया है। हाईवे पर दत्यार, कोटी, चक्कीमोड़ और शमलेच में चार छोटे और बड़े पार्क बनाए गए हैं। इनमें से दो पार्क तैयार होने के बाद लोगों के लिए खोले गए थे। बीते कुछ दिन पहले इन पार्कों को रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, शमलेच में टनल को जाने वाली सड़क के साथ बने पार्क को आज तक नहीं खोला गया है। लोक निर्माण विभाग के उद्यान मंडल विंग शिमला की ओर से दत्यार में एनएच किनारे बनाए पार्क को तैयार कर दिया है। लोगों के लिए इसे खोल दिया गया है। अन्य पार्क वन विभाग के अधीन है। -मोहित कुमार जेई, उद्यान मंडल विंग शिमला, लोक निर्माण विभाग।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: