उद्योग/व्यापार

SME IPOs की भारी मांग, दीपक चेमटेक्स को मिली 360 गुना बोली, 3 कंपनियों के IPO अभी भी खुले

SME IPOs: एसएमई रूट से आने वाले इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की भी इन दिनों भारी मांग देखी जा रही है। इस हफ्ते खुले दीपक चेमटेक्स (Deepak Chemtex) और एएमआईसी फोर्जिंग (AMIC Forging) के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। दीपक चेमटेक्स का IPO शुक्रवार 1 दिसंबर को जहां 367 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। वहीं AMIC फोर्जिंग के IPO को 264 गुना अधिक बोली। इसके अलावा अभी 3 SME कंपनियों के IPO खुले हुए हैं। इसमें ग्राफिसैड्स (Graphisads), नेट एवेन्यू (Net Avenue) और मरीनट्रांस इंडिया (Marinetrans) शामिल हैं। इन पाचों IPO के बारे में एक-एक कर जानते हैं-

दीपक चेमटेक्स के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन 367 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों ने 460 गुना अधिक बोली लगाई। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 96.8 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने आवंटित कोटे का 472.67 गुना अधिक सब्सक्राइब किया। कंपनी अपने आईपीओ से 23.04 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। यह इश्यू 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 1 दिसंबर को बंद हुआ। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 76-80 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

बोली के आखिरी दिन AMIC फोर्जिंग के आईपीओ को 264.47 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल निवेशकों ने 264.93 गुना, NII ने 435.66 गुना और QIB ने 91.43 गुना अधिक खरीदारी की। 29 नवंबर को खुले और 1 दिसंबर को बंद हुए इस IPO के लिए प्राइस बैंड 121-126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का साइज 34.8 करोड़ रुपये है।

यह भी पढें- चुनाव नतीजों के बाद सोमवार को गिरेगा शेयर बाजार या आएगी तेजी? जानें 2003 से अबतक के आंकड़े

ग्राफिसैड्स के पब्लिक ऑफर को बोली के दूसरे दिन 1.06 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों ने 1.21 गुना और NII ने अपने कोटे को 0.91 गुना सब्सक्राइब किया है। आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 53.41 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसका प्राइस 111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह ऑफर 30 नवंबर को खुला था और 5 दिसंबर को बंद होगा।

नेट एवेन्यू के पब्लिक इश्यू को बोली के दूसरे दिन 50 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया। यह ऑफर 30 नवंबर को खुला था और 4 दिसंबर को बंद होगा। रिटेल निवेशकों के हिस्से में कंपनी को 82 गुना, NII कोटे में 43 गुना और QIB को 0.36 गुना अधिक बुक किया गया था। 10.25 करोड़ रुपये के इस इश्यू का प्राइस बैंड 16-18 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

मारिनट्रांस इंडिया का आईपीओ 30 नवंबर को खुला और 5 दिसंबर को बंद होगा। बोली के दूसरे दिन रिटेल निवेशकों के हिस्से में 5.73 गुना अधिक बोली आई। वहीं NII ने अपने आवंटित कोटा का 1.15 गुना अधिस सब्सक्राइब किया। 10.92 करोड़ रुपये के इस इश्यू का प्राइस 26 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Source link

Most Popular

To Top