बिहार

Siwan:लग्जरी गाड़ियों में छिपाकर ले जा रहे थे शराब, गुठनी थाना पुलिस ने छह तस्करों को दबोचा – Guthni Police Arrested Six Smugglers Carrying Liquor By Hiding In Luxury Vehicles In Siwan

Share If you like it

गुठनी थाना पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

गुठनी थाना पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सीवान में लग्जरी गाड़ियों में छिपाकर शराब ले जाई जा रही थी। इस मामले में गुठनी थाना पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें कोई सारण तो कोई सीवान जिला का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर में शराब छिपाकर बिहार लाई जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब जब्त कर छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला गुठनी थाना क्षेत्र का है। वहीं, पुलिस गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है।

उत्तर प्रदेश से बिहार में बड़ी मात्रा में शराब लाई जा रही थी। इस मामले में गुठनी थाना पुलिस ने कार्रवाई कर 18 कार्टून में कुल 155 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही एक स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

आपको बता दें कि पकड़े गए छह शराब तस्करों में से दो काशी बाजार सारण जिला के रहने वाले हैं और एक शराब माफिया मुफस्सिल थाना सीवान जिले का रहने वाला है। वहीं, एक सिसवन थाना क्षेत्र और एक गुठनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसकी जानकारी सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पुलिस रिलीज कर दी है।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: