उद्योग/व्यापार

Singapore Airlines ने Bangkok में की इमरजेंसी लैंडिंग, 1 की मौत, 30 घायल

सिंगापुर एयरलाइनस ने बताया कि लंदन-सिंगापुर की एक उड़ान में ‘टर्ब्युलन्स’ की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं। एयरलाइन ने कहा कि लंदन से आने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को गंभीर टर्ब्युलन्स के कारण 21 मई को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और घायल होने की सूचना मिली।

सिंगापुर एयरलाइंस ने यह नहीं बताया कि कितने लोग घायल हुए हैं। हालांकि कई थाई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 30 लोग घायल हुए हैं। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, बोइंग 777-300ER विमान 211 यात्रियों और 18 चालक दल के साथ सिंगापुर जा रहा था, जब इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई।

बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल टीम स्टैंडबाय पर थी। एयरलाइन ने कहा, “हमारी प्राथमिकता विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल को हर संभव सहायता प्रदान करना है।” “हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं।”

खबर में अपडेट जारी है…

Source link

Most Popular

To Top