India vs England Test Series: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट सीरीज अगले साल खेली जाएगी। इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी गई है। टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है। तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है और उन्हें पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली है। ये खिलाड़ी भारत दौरे पर खेलते हुए नजर आएंगे। आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में।
1. शोएब वसीर
20 साल के स्पिनर शोएब वसीर को पहली बार इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। इस युवा खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले साल ही समरसेट के लिए डेब्यू किया था। वसीर ने अभी तक 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके पास वैरिएशन है, जिसकी मदद से उन्होंने काउंटी में अनुभवी बल्लेबाजों को भी परेशान किया था। भारत की पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को सपोर्ट करती हैं। ऐसे में वह भारत दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
2. गस एटकिंस
गस एटकिंस ने अभी तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 9 वनडे मैचों में 11 विकेट और 2 टी20 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर हैं। वह टेस्ट टीम से रिटायर हो चुके स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह ले सकते हैं। एटकिंस के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
3. टॉम हार्टले
टॉम हार्टले ने भी इंग्लैंड के लिए अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। वह अभी 24 साल के हैं, लेकिन भारत दौरे के लिए उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चुना गया है और उनके प्लेइंग इलेवन में आने के पूरे चांस हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा टॉम ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 40 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें:
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी कप्तान, इनकी भी एंट्री