उद्योग/व्यापार

Share Market: आखिरी घंटे में तेजी से सेंसेक्स 271 अंक ऊपर, निवेशकों ने ₹1.39 लाख करोड़ कमाया

Share Market Today: आखिरी घंटे में हुई जबरदस्त खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार आज 10 जनवरी को तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 271 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 21,600 के पार बंद हुआ। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी रियल्टी, ऑटो, पावर और फार्मा शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आज गिरावट का रुख रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 271.50 अंक या 0.38% बढ़कर 71,657.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 78.95 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 21,623.80 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹1.39 लाख करोड़ कमाया

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 10 जनवरी को बढ़कर 368.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 9 जनवरी को 367.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में सबसे अधिक 2.83% की तेजी रही। इसके बाद एचसीएल टेक (HCL Tech), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और विप्रो (Wipro) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.05% से लेकर 2.22 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर के निर्माण से इस कंपनी को मिला आर्शीवाद, ऑर्डर मिलने के बाद 215% भागा शेयर

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) का शेयर 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं पावर ग्रिड (Power Grid), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और इंफोसिस (Infosys) के शेयर 0.63% से लेकर 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,092 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,935 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,092 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,742 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 101 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 433 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 14 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensextrade

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Most Popular

To Top