Servotech Power Systems ने शेयरों के स्प्लिट का एलान किया है। इसका असर 26 मई को उसके शेयरों पर दिखा। शेयरों में 5 फीसदी अपर सर्किट लगा। दरअसल, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। उसने कहा है कि उसके बोर्ड ने शेयर स्प्लिट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी शेयर को दो हिस्सों में बांटेगी। स्प्लिट के बाद कंपनी के एक शेयर की वैल्यू 1 रुपये हो जाएगी। यह अभी दो रुपये है। इस प्रोसेस में करीब दो महीने का समय लगेगा। कंपनी ने कहा है कि उसने शेयरों में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। सर्वोटेक पावर के इस शेयर ने निवेशकों को जबर्दस्त प्रॉफिट दिया है। इसने सिर्फ तीन साल में निवेशकों के पैसे को 48 गुना कर दिया है। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 942 करोड़ रुपये है।
इसका कंपनी का बिजनेस सोलर पावर से जुड़ा है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग सॉल्यूशंस और मेडिकल डिवाइसेज भी बनाती है। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ा है। यह 6.05 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.3 करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में कंपनी का प्रॉफिट 11.06 करोड़ रुपये रहा।
26 मई को सर्वोटेक का शेयर सुबह में 80.25 रुपये पर खुला। उसके बाद इसमें 5 फीसदी तेजी पर अपर सर्किट लग गया। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयर का प्राइस 5.04 रुपये से बढ़कर 93.05 रुपये पहुंच गया है। पिछले छह महीने में इस शेयर ने 212 फीसदी रिटर्न दिया है। बीते एक साल में इसका रिटर्न 596 फीसदी रहा है। सिर्फ एक महीने में यह 62 फीसदी चढ़ा है। बीते तीन साल की बात करें तो इसका रिटर्न 4,825 रुपये रहा है।
इस शेयर में और तेजी आ सकती है। टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड है। डेली चार्ट पर इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 73.9 है। इसका एमएसीडी 8.9 है। यह तेजी जारी रहने का संकेत है। इस साल जनवरी में भी कंपनी ने अपने शेयरों के स्प्लिट का एलान किया था। तब उसने एक शेयर को पांच शेयरों में बांटने का ऐलान किया था। एक साल में दूसरी बार यह कंपनी अपने शेयर स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इससे निवेशकों को सुविधा होगी।
सर्वोटेक ने अगस्त 2017 में IPO पेश किया था। इसके शेयर 24 अगस्त, 2017 को लिस्ट हुए थे। तब कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये थी। इसकी लिस्टिंग एनएसई SME पर हुई थी। इसने आईपीओ से सिर्फ 15.13 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह फिक्स्ड प्राइस आईपीओ था।

