उद्योग/व्यापार

SBI Cards दे रही ₹2.50 का इंटरिम डिविडेंड, शेयर अगले सप्ताह करेगा एक्स-डिविडेंड ट्रेड

SBI Cards दे रही ₹2.50 का इंटरिम डिविडेंड, शेयर अगले सप्ताह करेगा एक्स-डिविडेंड ट्रेड

SBI Cards Share Ex-Dividend Trade: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का शेयर अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (10 रुपये फेस वैल्यू) का इंटरिम डिविडेंड (SBI Cards Interim Dividend) देने की घोषणा की है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च 2024 रखी गई है।

इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन लोगों के पास SBI Cards and Payment Services के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के लिए पात्र होंगे। कंपनी का कहना है कि 17 अप्रैल 2024 को या उससे पहले इंटरिम डिविडेंड शेयरधारकों को क्रेडिट कर दिया जाएगा।

SBI Cards शेयर कीमत

SBI Cards and Payment Services के शेयर की कीमत की बात करें तो शेयर 22 मार्च को बीएसई पर 704.35 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 67000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 932.35 रुपये और निचला स्तर 678 रुपये है। पिछले 6 महीने में शेयर की कीमत करीब 12 प्रतिशत लुढ़की है।

हाल ही में Titan के साथ लॉन्च किया Titan SBI कार्ड

हाल ही में SBI Cards ने टाइटन के साथ मिलकर एक नया को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च किया था, जिसे Titan SBI कार्ड नाम दिया गया है। यह एक खास शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है। यह कई लाइफस्टाइल कैटेगरी में खर्च पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे बेनिफिट्स देता है। कार्ड, टाइटन के गिफ्ट वाउचर भी ऑफर करता है। इसके तहत, कार्डहोल्डर हर साल ₹2 लाख से अधिक के एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं।

इसके प्रमुख बेनिफिट्स में टाइटन, टैनेरा, टाइटन आईप्लस और कंपनी के नॉन-ज्वेलरी ब्रांडों से खरीदारी पर 7.5% तक का कैशबैक शामिल है। यह कार्ड Mia, Caratlane और Zoya पर उनके ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर 5% कैशबैक की पेशकश करता है। इसके अलावा, Titan SBI कार्ड के यूजर्स तनिष्क से खरीदारी पर, खर्च की वैल्यू के 3% तक के टाइटन गिफ्ट वाउचर का लाभ उठा सकेंगे।

Indian Metals & Ferro Alloys: 29 मार्च को मिल सकता है स्पेशल डिविडेंड का गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट पहले ही हो गई फिक्स

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Most Popular

To Top