बिहार

Samastipur:समस्तीपुर जंक्शन पर हादसा, शंटिंग के दौरान सैलून के एसी बोगी के चार चक्का हुए बेपटरी – During Shunting At Samastipur Junction Four Wheels Of Ac Bogie Of Saloon Derailed

Share If you like it

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और रेलवे के अधिकारी

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और रेलवे के अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के समस्तीपुर जंक्शन के रेलवे यार्ड में शनिवार को शंटिंग के दौरान सैलून के एसी बोगी के चार चक्का बेपटरी हो गए। यह घटना साइड लाइन में हुई। इस वजह से रेलवे परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। घटना की सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों की टीम बचाव और राहत कार्य में जुट गई है। वहीं, घटना की खबर फैलने के बाद रेलवे मुख्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रेलवे के डीआरएम मनीष शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम मौके पर कैंप कर रही है।

रेलवे यार्ड में मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, वाशिंग फिट से दो बोगी लेकर रेल इंजन सैलून साइड की ओर जा रहा था। इसी दौरान दक्षिणी यार्ड में सैलून बोगी के चार चक्के पटरी से उतर गए। इस घटना के कारण स्टेशन और रेलवे यार्ड में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मंडल मुख्यालय के कंट्रोल को दी गई। उसके बाद रेलवे दुर्घटना बचाव राहत की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है। बताया गया है कि बोगी नंबर 193636 बेपटरी हुई थी।

बताया जा रहा है कि पुरानी शंटिंग लाइन होने के कारण वाशिंग फिट के पास लाइन क्रैक थी जिस कारण यह हादसा हुआ। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

रेल यातायात पर नहीं पड़ा कोई असर

रेलवे के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर एडीआरएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम को भेजा गया है। इस घटना के कारण रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है। इंजन रेलवे यार्ड में घटना शंटिंग के दौरान हुई है। हालांकि घटना के कारण की जांच के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया है। इसमें परिचालन सुरक्षा एवं संरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है। यह टीम एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषी पर कार्रवाई होगी।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: