Salaar vs Dunki: प्रशांत नील के निर्देशन में बनी प्रभास (Prabhas) की सलार: पार्ट 1-सीजफायर ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआ-धुंआ कर दिया है। यह अपने से एक दिन पहले रिलीज हुई राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की डंकी को तो मीलों पीछे छोड़ दिया ही है, साथ ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान को भी पीछे छोड़कर भारतीय सिने इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी बन गई है। Sachnik की रिपोर्ट के मुताबिक सलार ने पहले दिन 91 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि जवान ने पहले दिन भारत में 75 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं डंकी की बात करें तो इसने ओपनिंग पर देश भर में 29 करोड़ रुपये कमाए।
Salaar vs Dunki: एक्टर्स ही नहीं निर्देशक के स्तर पर भी लड़ाई
बॉक्स ऑफिस पर दो मूवीज की भिड़ंत हो रही है और इस बार लड़ाई सिर्फ लीड एक्टर्स की ही नहीं है बल्कि एक तरह से निर्देशक के स्तर पर भी है। एक तरफ है सलार जिसके निर्देशक हैं प्रशांत नील जिन्होंने इससे पहले यश अभिनीत केजीएफ के जरिए बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को करीब पांच साल पहले वर्ष 2018 में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी थी और पछाड़ा भी था। उस समय KGF के सामने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की ‘जीरो’ चारों खाने चित्त यानी जीरो साबित हुई थी।
अब डंकी की बात करें बॉक्स ऑफिस पर जो जलवा शाहरुख खान का है, वहीं राजकुमार हिरानी का भी है। राजकुमार हिरानी ने अब तक जितनी भी फिल्में निर्देशित की हैं, वे सभी बंपर हिट हुई हैं जैसे कि मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू। इस प्रकार बॉक्स ऑफिस पर उनकी 100 फीसदी फिल्में सफल हुई हैं।
Salaar vs Dunki: अब तक कितनी हुई कमाई
डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब तक यानी तीन दिन में (तीसरे दिन का डेटा अनुमानित मिलाकर) इसने देश भर में 70 करोड़ रुपये कमाए हैं।वहीं सलार 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब तक यानी दो दिन में (दूसरे दिन का डेटा अनुमानित) इसने देश भर में 137 करोड़ रुपये कमाए हैं। सलार ने ओपनिंग पर दुनिया भर में 161 करोड़ रुपये कमाए थे तो डंकी ने पहले दिन दुनिया भर मं 58 करोड़ रुपये की कमाई की थी।