उद्योग/व्यापार

Sai Life Sciences में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की रेस में Bain Capital सबसे आगे

अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital), साई लाइफ साइंसेज में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की तैयारी में है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि प्रस्तावित ट्रांजैक्शन में हैदराबाद के इस कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) की वैल्यू 80 करोड़ डॉलर हो सकती है।

एक सूत्र ने बताया, ‘बेन कैपिटल ने इस प्रस्तावित डील को लेकर आक्रामक तरीके से बिडिंग की थी और इस वजह से डील हासिल करने की रेस में यह बाकी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले आगे रह सकती है। इस डील के जरिये टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) बाकी इनवेस्टर्स के साथ पूरी तरह कंपनी से बाहर निकल सकती है। अगर प्रमोटर ग्रुप भी अपना स्टेक कम करता है, तो इससे कंपनी के नियंत्रण में बदलाव होगा।’

टीपीजी कैपिटल ने 2018 में साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) में तकरीबन 13.5 करोड़ डॉलर निवेश किया था और इस कंपनी में TPG की हिस्सेदारी 43.4% स्टेक है। इसके अलावा, HBM प्राइवेट इक्विटी इंडिया का साई लाइफ साइंसेज में 6% स्टेक है। एक और सूत्र का कहना था, ‘ बेन कैपिटल को फिलहाल इस डील की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है और उनकी टीम इस सौदे को लेकर हरमुमकिन कोशिश कर रही है। इस डील पर अगले कुछ हफ्तों में हस्ताक्षर हो सकते हैं।’

एक तीसरे सूत्र ने भी इस डील की पुष्टि करते हुए कहा कि इनवेस्टमेंट बैंक जेफरीज (Jefferies) की स्टेक सेल करने वाले की तरफ से एडवाइजर नियुक्त किया गया है।

Source link

Most Popular

To Top