उद्योग/व्यापार

RVNL Q4 Results: प्रॉफिट 33% बढ़ा, 2.11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने मार्च 2024 तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी के प्रॉफिट और इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 359 करोड़ रुपये था यानी कंपनी के मुनाफे में 33 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। संबंधित अवधि में कंपनी की इनकम सालाना आधार पर 5,719.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,714 करोड़ रुपये हो गई। मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA बढ़कर 456.4 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इस तिमाही में 374.6 करोड़ रुपये पर था। कंपनी का EBITDA मार्जिन 6.6 पर्सेंट से बढ़कर 6.8 पर्सेंट हो गया।

डिविडेंड का एलान

कंपनी ने नतीजों के साथ डिविडेंड का एलान किया है। एक्सचेज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने 2.11 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे पहले मई 2023 में कंपनी ने 3.6 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था। मार्च 2023 में कंपनी ने 17.7 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। शेयर बाजार में 17 मई को कंपनी का शेयर 3.48 पर्सेंट की तेजी के साथ 290 रुपये पर बंद हुआ। शेयर का 52 वीक हाई 345.50 रुपये है और पिछले एक साल में शेयर में 139.97 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

रेल कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 77 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 345.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 110.50 रुपये है। कंपनी को पिछले दिनों ही दक्षिणी रेलवे से 239 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 4 साल में तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 1600 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 17.15 रुपये पर थे। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 17 मई 2024 को 293 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 3 साल में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 875 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 21 मई 2021 को 29.95 रुपये पर थे, जो कि अब 293 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Source link

Most Popular

To Top