बड़ी खबर

Rules Change From 1 May 2024: अगले महीने शुरुआत से बदलने जा रहे हैं ये नियम, जानिए डिटेल

Rules Change From 1 May 2024: अगले महीने शुरुआत से बदलने जा रहे हैं ये नियम, जानिए डिटेल

Rules Change From 1 May 2024- India TV Paisa

Photo:FILE Rules Change From 1 May 2024

मई का महीना शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। हर महीने की शुरुआत से ही कुछ न कुछ नियमों में बदलाव होता है। इसका असर आम आदमी की जब पर जरूर पड़ता है। इनमें बैंकिंग से लेकर एलपीजी सिलेंडर तक से जुड़े से बदलाव शामिल है। आइए जानते हैं विस्तार से… 

एलपीजी सिलेंडर के दाम 

सरकार की ओर से हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं। ये दाम गैस वितरण कंपनियों से समीक्षा के बाद तय किए जाते हैं। इसमें 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत शामिल होती है। अप्रैल की शुरुआत में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम करीब 30 रुपये कम किए गए थे। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। 

एचडीएफसी बैंक की एफडी डेडलाइन 

एचडीएफसी की बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी में 10 मई,2024 तक की आप निवेश कर सकते हैं। इस एफडी में वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं। इस एफडी का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें सामान्य ब्याज दरों की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है। 

आईसीआईसीआई और यस बैंक ने चार्जेस में किया बदलाव

आईसीआईसीआई बैंक ने चेक बुक, आईएमपीएस, ईसीएस / एनएसीएच डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट शुल्क और अधिक सहित कुछ सेवाओं के बचत खाता सेवा शुल्क को संशोधित किया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये बदलाव 1 मई 2024 से लागू होंगे। अब डेबिट कार्ड एनुअल फीस 200 रुपये होगी। वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए ये 99 रुपये प्रतिवर्ष होगी। 

इसके अलावा यस बैंक की ओर से कई तरह के चार्ज में बदलाव किया गया है। इसमें सेविंग अकाउंट में मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज को लेकर अहम बदलाव किए गए हैं। अब सेविंग अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 1,000 रुपये होगा। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस में मिनिमम एवरेज बैलेंस 25 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 750 रुपये होगा।

इसके अलावा सेविंग अकाउंट पीआरओ में मिनिमम एवरेज बैलेंस 10 हजार रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 750 रुपये होगा। सेविंग वैल्यू और किसान में  मिनिमम एवरेज बैलेंस 5,000 रुपये रखना होगा।  इसका अधिकतम चार्ज 500 रुपये होगा। माय फर्स्ट यस सेविंग अकाउंट मिनिमम एवरेज बैलेंस 2,500 रखना होगा। इसका अधिकतम चार्ज 250 रुपये होगा। 

क्रेडिट कार्ड 

बैंक अगले महीने की 1 तारीख से क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेंगे। स बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने घोषणा की कि वे 1 मई, 2024 से अपने क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल के भुगतान पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेंगे। अगर आपके पास यस बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 15,000 रुपये की मुफ्त उपयोग सीमा होगी। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए 20,000 रुपये है। 

Latest Business News

Source link

Most Popular

To Top