खेल

Rohit Sharma wife ritika sajdeh on mark boucher comment MI captain hardik pandya | मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के साथ हुई नाइंसाफी? पत्नी रितिका के इस कमेंट से खड़ा हुआ बड़ा बवाल

Rohit Sharma wife ritika sajdeh on mark boucher comment MI captain hardik pandya | मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा के साथ हुई नाइंसाफी? पत्नी रितिका के इस कमेंट से खड़ा हुआ बड़ा बवाल

Rohit Sharma- India TV Hindi

Image Source : IPL/BCCI
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या

Rohit Sharma Hardik Pandya Captaincy: मुंबई इंडियंस की कप्तानी में को लेकर विवाद थमने का नहीं ले रहा है। मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाने के फैसले की घोषणा के बाद भारत में फैंस के बीच एक बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है। रोहित, जिन्होंने फ्रेंचाइजी को पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं, आईपीएल 2024 सीजन में एक बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे, जबकि हार्दिक, जिन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया गया था, कप्तान की भूमिका निभाएंगे। हालांकि फैंस अपनी-अपनी राय रख रहे हैं, मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने इस मुद्दे को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई कप्तानी?

मार्क बाउचर ने बताया कि यह पूरी तरह से बेहतर क्रिकेट को लेकर फैसला था, क्योंकि टीम बदलाव के दौर में है। स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए मार्क बाउचर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से क्रिकेट को लेकर निर्णय था। हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखा। मेरे लिए यह एक बदलाव का चरण है। भारत में लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन आप जानते हैं आप इससे भावनाओं को दूर ले जाते हैं। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक क्रिकेट से जुड़ा निर्णय है जो लिया गया था। मुझे लगता है कि यह एक व्यक्ति और एक खिलाड़ी के रूप में रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाएगा। उनके इस खास इंटरव्यू पर रोहित की पत्नी रितिका ने अब रिएक्ट किया है।

रितिका ने किया रिएक्ट

मार्क बाउचर इंटरव्यू वाले पोस्ट पर रितिका ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसमें बहुत चीजे गलत है। मुंबई इंडियंस द्वारा हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी स्टोरी लगाई थी, लेकिन उस स्टोरी से कुछ साफ नहीं हो सका था। लेकिन फिर, जल्द ही एमआई ने अप्रत्यक्ष रूप से स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों और टीम के बीच सब कुछ ठीक है। इस मामले को लेकर तब से कई रिपोर्टें सामने आ चुकी हैं लेकिन निश्चित रूप से रितिका के इस कमेंट से पता चलता है कि रोहित और मुंबई इंडियंस के बीच पर्दे के पीछे सब कुछ ठीक नहीं है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल 2024 में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें

गुजरात की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, अचानक इस दिग्गज को अपनी टीम में किया शामिल

IND vs SA U19 World Cup: सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का लिया फैसाल

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top