Reliance Retail Q4 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने आज 22 अप्रैल को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.7 फीसदी बढ़कर 2698 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,415 करोड़ रुपये था। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में RIL ने कहा कि कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू Q4 में सालाना 9.8 फीसदी बढ़कर 67,610 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन और लाइफस्टाइल में ग्रोथ के कारण इसका रेवेन्यू बढ़ा है।
Reliance Retail Q4: कैसे रहे नतीजे
तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 10.6 फीसदी बढ़कर 76,627 करोड़ रुपये हो गया। FY24 में इसका ग्रॉस रेवेन्यू 3,06,786 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17.8 फीसदी अधिक है। आधिकारिक बयान के अनुसार बिजनेस ने 23,040 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज करते हुए प्रॉफिट ग्रोथ का अपना मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड जारी रखा है, जो वित्त वर्ष 2024 के लिए सालाना 28.5 फीसदी अधिक है। वर्ष के दौरान नेट सेल्स पर EBITDA मार्जिन में सुधार जारी रहा और यह 8.4 फीसदी रहा, जो कि सालाना +60 बीपीएस अधिक है।
Reliance Retail ने खोले 562 नए स्टोर
नए स्टोर और सप्लाई चेन इन्फ्रॉस्ट्रक्चर के जुड़ने के कारण हायर एसेट बेस के कारण डेप्रिसिएशन में वृद्धि हुई। कंपनी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए इंटरेस्ट रेट्स और बॉरोइंग में वृद्धि के कारण हायर फाइनेंस कॉस्ट की जानकारी दी। रिलायंस रिटेल ने बिजनेस बढ़ाना जारी रखा और तिमाही में 562 नए स्टोर जोड़े और सभी फॉर्मेट में 27.2 करोड़ की संख्या में ग्राहक आए।
Reliance Retail की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, “सभी कंजप्शन बास्केट्स में ग्रोथ के कारण रिलायंस रिटेल ने स्थिर प्रदर्शन जारी रखा है। हम अपने कस्टमर वैल्यू प्रस्ताव को बेहतर बनाने और बढ़ती कंज्यूमर जरूरतों को पूरा करने के लिए कई फॉर्मेट्स और प्रोडक्ट्स में निवेश और इनोवेशन करना जारी रखते हैं।”