उद्योग/व्यापार

Reliance Infra के शेयरों में 6% की उछाल, लेकिन एनालिस्ट की है ये राय

Reliance Infra के शेयरों में 6% की उछाल, लेकिन एनालिस्ट की है ये राय

रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में मंगलवार को 6.36% की तेजी देखने को मिली और इसका भाव 177.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। हालांकि, साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर में 18.47% की गिरावट आई है। आखिरी कारोबार में यह शेयर 3.06% बढ़कर 171.75 रुपये पर बंद हुआ था। हालांकि, एनालिस्ट का इस शेयर को लेकर राय ज्यादातर निगेटिव रही है। उनका मानना है कि यह सुधार की बजाय गिरावट की ओर बढ़ रहा है।

सुधार का दौर

कई एनालिस्ट ने सलाह दी है कि तेजी आने पर इसे बेच देना ही फायदेमंद होगा। प्रभूदास लिलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख का कहना है कि रिलायंस इंफ्रा सुधार के दौर में है और 150 रुपये इसके लिए अच्छा सपोर्ट लेवल साबित हो सकता है।

डेली चार्ट पर ओवरसोल्ड

टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन का कहना है कि रिलायंस इंफ्रा कमजोर दिख रहा है लेकिन डेली चार्ट पर यह ओवरसोल्ड भी है। इसकी मजबूत रेजिस्टेंस लेवल 182 रुपये है। अगर इसके डेली चार्ट की कैंडलस्टिक इस रेजिस्टेंस लेवल के ऊपर बंद होती है तो आने वाले समय में 228 रुपये के टारगेट तक जा सकता है। इसका अगला सपोर्ट 154 रुपये पर मिलेगा।

एक्सपर्ट की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि रिलायंस इंफ्रा में ट्रेंड कमजोर नजर आ रहा है। इसमें गिरावट बनी रह सकती है और तेजी आने पर बेचना ही बेहतर रणनीति हो सकती है। यह नीचे 145-150 रुपये तक जा सकता है।

रिलायंस इंफ्रा का SMA और RSI

गौरतलब है कि रिलायंस इंफ्रा का शेयर 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMAs) से नीचे कारोबार कर रहा था। कंपनी के शेयर का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 54.31 रहा। आपको बता दें कि 30 से कम के RSI को ओवरसोल्ड माना जाता है, जबकि 70 से ऊपर के RSI को ओवरबॉट माना जाता है।

इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की यह कंपनी पावर, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में लगी हुई है। मार्च 2024 तक, कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 16.50% थी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top