उद्योग/व्यापार

RBI ने Paytm Payments Bank पर लगाई रोक, नए कस्टमर्स जोड़ने पर पाबंदी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर रोक लगा दी है। RBI ने आज 31 जनवरी को कहा कि उसने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि एक कंप्रिहेंसिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और एक्सटर्नल ऑडिटर्स की बाद की कंप्लायंस वैलिडेशन रिपोर्ट से बैंक में लगातार नॉन-कंप्लायंस और मटेरियल सुपरवाइजरी से जुड़ी चिंताओं का पता चला है, जिससे आगे की सुपरवाइजरी एक्शन की जरूरत है।

हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि लेंडर के ग्राहक को अपने खातों से शेष राशि निकाल सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

Source link

Most Popular

To Top