उद्योग/व्यापार

RBI ने बताया, 2000 रुपये के 97.38 पर्सेंट नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आए

रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 जनवरी को बताया कि 2,000 वाले 97.38 पर्सेंट नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। 19 मई 2023 के मुताबिक, कुल 3.56 लाख करोड़ की वैल्यू के 2,000 वाले नोट सर्कुलेशन में थे, जबकि 29 दिसंबर 2023 को मात्र 9,330 करोड़ की वैल्यू के 2,000 वाले नोट सर्कुलेशन में थे। सरकार ने 19 मई, 2023 को ही 2,000 रुपये वाले नोटों को सिस्टम से वापस लेने का ऐलान किया था।

केंद्रीय बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत हाई वैल्यू वाले बैंक नोट को वापस लेने का ऐलान किया था। देश के सभी बैंकों में 7 अक्टूबर, 2023 तक इन नोटों को जमा का या एक्सचेंज करने की सुविधा दी गई थी। 19 मई 2023 से 2,000 रुपये के नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिस में है।

रिजर्व बैंक ने इन नोटों को चलन से वापस लेते समय इन नोटों को 30 सितंबर तक बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा था। बाद में समयसीमा को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। 8 अक्टूबर से लोग रिजर्व बैंक के 19 ऑफिसों में जाकर 2,000 रुपये के नोटों को बदल या जमा करा सकते हैं। इस वजह से इन ऑफिसों में कामकाजी घंटों के दौरान अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

2016 में जारी हुआ था 2000 रुपये का नोट

रिजर्व बैंक के ये ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के तत्कालीन नोटों का चलन बंद करने के बाद रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये का नोट जारी किया था।

Source link

Most Popular

To Top