खेल

ravindra jadeja out and take DRS fans brutally troll umpires india vs england 1sat test। IND vs ENG: ‘मैदान पर अंपायर्स सो रहे थे’, जडेजा के OUT होने पर हुआ बवाल; बुरी तरह से भड़के फैंस

Ravindra Jadeja- India TV Hindi

Image Source : PTI/TWITTER
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja OUT: भारत और इंग्लैंड के बीच के पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 436 रन बनाकर 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को पस्त कर दिया। लेकिन जडेजा के आउट होने पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है। 

इस तरह से आउट हुए थे जडेजा

जो रूट की गेंद पर रवींद्र जडेजा डिफेंड करना चाहते थे। गेंद उनके पैड पर लगी और मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इसके बाद जडेजा ने बिना देरी किए DRS की मांग की। थर्ड अंपायर ने हर एंगल से देखा। अल्ट्राएज ने स्पाइक भी दिखाया। लेकिन ये साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बल्ले पर लगी या पैड पर। गेंद स्टंप के ऊपरी हिस्से से टकराई थी। थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को ही बरकरार रखा। वैसे बेनीफिट ऑफ डाउट हमेशा बल्लेबाज को मिलता है, लेकिन जडेजा के केस में थर्ड अंपायर के पास मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए कोई पुख्ता प्रमाण नहीं था। इसी वजह से उन्होंने मैदानी अंपायर के डिसीजन को नहीं बदला और इस तरह से जडेजा की बेहतरीन पारी का अंत हो गया। 

फैंस हुए नाराज 

रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा है। सत्यप्रकाश नाम के एक यूजर ने लिखा कि गेंद पहले जडेजा के बैट से लगी थी। लेकिन अंपायर्स सो रहे थे। खराब फैसला। वहीं विभव नाम के यूजर ने लिखा है कि क्या हुआ उसका जब बेनीफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज को दिया जाता है। वहीं श्रेया नाम की एक फैन ने लिखा है कि जडेजा बदकिस्मत रहे। 

गेंद से भी किया था कमाल

रवींद्र जडेजा ने 180 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही टीम इंडिया 436 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाने में सफल हो पाई। इससे पहले जडेजा ने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल ने 86 रन और यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने शानदार 44 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार किया ये कारनामा, इन 3 प्लेयर्स की वजह से हुआ संभव

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारत समेत इन 9 टीमों ने किया क्वालीफाई

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top