उद्योग/व्यापार

Rashi Peripherals IPO Listing: ढहते मार्केट में प्रीमियम एंट्री, लेकिन फिर मुनाफावसूली ने बनाया शेयरों पर दबाव

Rashi Peripherals IPO Listing: ढहते मार्केट में प्रीमियम एंट्री, लेकिन फिर मुनाफावसूली ने बनाया शेयरों पर दबाव

Rashi Peripherals IPO Listing: देश में ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रॉन्ड डिस्ट्रीब्यूट करने वाली राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) के शेयरों की आज ढहते मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 62 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 311 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 335 रुपये और NSE पर 339.50 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 8 फीसदी लिस्टिंग गेन (Rashi Peripherals Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। फिलहाल BSE पर यह 333.20 रुपये (Rashi Peripherals Share Price) पर है और अब आईपीओ निवेशक करीब 7 फीसदी मुनाफे में हैं।

Rashi Peripherals IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

राशि पेरिफेरल्स का 600 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-9 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 62.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 151.45 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 66.15 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 11.01 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,92,92,604 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

Source link

Most Popular

To Top