झारखण्ड

Ramadan News: रमजान को बनाएं खुशबूदार, यहां से करें इत्र की खरीदारी, 500 वैरायटी मौजूद

Share If you like it


आकाश कुमार
जमशेदपुर. रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस माह में रोजा का खासा महत्व है. इस दौरान रोजेदार इत्र का भी उपयोग करते हैं. जमशेदपुर में इत्र की एक बेहद खास दुकान है, जहां आपको 500 से अधिक वैरायटी के इत्र मिल जाएंगे. साकची के जमा मस्जिद में जमजम परफ्यूम के नाम से यह दुकान प्रसिद्ध है. जहां लोकल इत्र से लेकर विदेशी इत्र भी उपलब्ध हैं. रमजान को लेकर दुकान पर इत्र का खास कलेक्शन मंगाया गया है.

जमजम परफ्यूम दुकान के संचालक अब्दुल मुकीम ने बताया कि यहां 1990 से उनकी दुकान चल रही है. दुकान पर कन्नौज, असर सहित देश के विभिन्न हिस्सों का इत्र उपलब्ध हैं. इसके अलावा दुबई, कतर और सऊदी अरब से इत्र मंगाए जाते हैं. दुकान पर लाइट व हार्ड दोनों ही प्रकार के इत्र उपलब्ध हैं. इसके अलावा कई इत्रों को मिलाकर भी बेचा जाता है.

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा कन्नौज का खास इत्र (4000 रुपये तोला) बिकता है. वहीं, बच्चे चॉकलेट फ्लेवर का इत्र पंसद करते हैं. यह लॉन्ग लास्टिंग भी है. इसके अलावा युवा लाइट व बुजुर्ग हार्ड इत्र पसंद करते हैं. अल नईम (80-500 रुपये तोला), मीना (100-1500 रुपये तोला), अजमल (500-5000 रुपये तोला) , रसासही (500-8000 रुपये तोला), स्विस अरेबियन (500-10000 रुपये तोला), हरमन (675-5000 रुपये तोला), मिक्स टोन फॉरेस्ट अवध इत्र 1000 रुपए तोला, वहीं, माशूक व महबूब इत्र 200-200 रुपये तोला है.

दुकान पर सबसे महंगा इत्र असम का इत्र है. जो 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तोला तक उपलब्ध हैं. इत्र के साथ-साथ इसे रखने के लिए या गिफ्ट करने के लिए खास बोतल भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 100 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 21:19 IST



Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: