अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इसमें देश भर के करने मान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल होंगे। इन सब के बीच अयोध्या में पूरी सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है। जगह-जगह सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। वहीं, पूरा देश फिलहाल राममय दिखाई दे रहा है। हर जगह भक्ति रस चरम पर है। भगवान राम को समर्पित गीत बज रहे हैं। कई राज्यों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। वहीं केंद्रीय कार्यालय में भी आधे दिन की छुट्टी 22 जनवरी को रहेगी।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ घंटों बाद अयोध्या में प्रभु राम की नवनिर्मित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 500 साल का इंतजार समाप्त होगा। मैं देशवासियों से निवेदन करता हूं कि सभी लोग 22 जनवरी को दीया जलाएं… आज देश राममय हो गया है। सभी लोग 22 तारीख को दीपावली मनाएं। राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर लता मंगेशकर चौक पर भक्तों की भीड़ देखने को मिली। रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने राम कथा पार्क में भगवान राम की रेत से एक कलाकृति बनाई। राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के मद्देनजर भाजपा मुख्यालय को रोशनी से सजाया गया।
अयोध्या के SSP राजकरन नैय्यर ने बताया कि 20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से जनपथ अयोध्या के बॉर्डर से आकस्मिक वाहन और यहां के स्थानीय निवासियों के वाहनों के अतिरिक्त केवल हमारे आमंत्रित अतिथिगण या जिन्हें मीडिया पास उपलब्ध करवाया जाएगा उनके वाहनों को ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। आमंत्रित अतिथिगण अपना निमंत्रण दिखाकर आसानी से अंदर आ सकते हैं। इसके अलावा जो अन्य वाहन हैं उन सबसे अनुरोध है कि पूर्व में हमारे द्वारा जो डायवर्ज़न स्कीम जारी की गई है कृपया उसके अनुसार ही चलें।
राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के पहले हनुमानगढ़ी मंदिर को रोशनी से सजाया गया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या का राम मंदिर रोशनी से जगमगा उठा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशन प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं भगवान के धाम अयोध्या, जो सप्तपुरियों में से एक है, उसे प्रणाम करता हूं… पूज्य साधू-संत पधारने वाले हैं, देश के कई महान लोग भी अयोध्या आने वाले हैं। मैं सबका उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से और एक राम भक्त के रूप में स्वागत करता हूं…।” अयोध्या में सरयू घाट पर आरती की गई।
एडीजी, लखनऊ जोन, पीयूष मोर्डिया कहते हैं, “ड्रोन का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जा रहा है। इसके जरिए हम लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं। पहली बार अयोध्या पुलिस इसका इस्तेमाल कर रही है और इसे ‘गरुड़’ नाम दिया गया है…।” भक्तों में से एक चैतन्य स्वामी कहते हैं, “मैं अमेरिका के न्यूयॉर्क से आया हूं। मैं यहां आया हूं क्योंकि भगवान राम का मंदिर बन रहा है। अयोध्या एक खूबसूरत जगह है…”