Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के भव्य उद्घाटन से पहले, अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का नाम बदलकर “अयोध्या धाम” जंक्शन (Ayodhya Dham Junction) कर दिया गया है, BJP सांसद लल्लू सिंह ने जानकारी दी है। पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 22 जनवरी को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले, पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में होंगे, जब वह नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, रोड शो करेंगे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
BJP ने सांसद लल्लू सिंह ने कहा, “अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन… भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है।”
अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर #अयोध्या_धाम_जंक्शन कर दिया गया है.. 1/2.. pic.twitter.com/WHKpAb5wmO
— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) December 27, 2023
एक अधिकारी के मुताबिक, रोड शो हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 15 Km की दूरी तय करेगा और धर्म पथ, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, टेढ़ी बाजार और मोहबरा चौराहे से गुजरेगा।
मोदी रेलवे स्टेशन पर वह वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से हवाईअड्डे लौटेंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
रोड शो के रास्ते में 51 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और साधु-संत प्रधानमंत्री को आशीर्वाद देंगे। अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट सुबह 10 बजे दिल्ली से उड़ान भरने के बाद 11.20 बजे पहुंचने वाली है।
प्रधानमंत्री रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट के बीच पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का शिलान्यास भी करेंगे। मोदी के प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर भी जाने की उम्मीद है।