उद्योग/व्यापार

Ram Mandir: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राममय होगा पूरा इंदौर, बड़ा आदेश जारी

Ram Mandir: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले राममय होगा पूरा इंदौर, बड़ा आदेश जारी

Ram Mandir Inauguration: भगवान श्रीराम अगले साल 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। लेकिन स्वच्छता में देश में नंबर वन मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम ने एक अनूठी पहल करते हुए पूरे शहर को राममय करने की तैयार कर ली है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रूप में मशहूर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों से शॉपिंग मॉल, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाए जाने का आग्रह किया है।

महापौर ने कहा कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के चलते उन्होंने यह अनुरोध किया है। पीटीआई के मुताबिक, भार्गव ने पत्रकारों को बताया, “मैंने पत्र लिखकर संबंधित लोगों से आग्रह किया है कि वे 15 जनवरी से 22 जनवरी तक शहर के शॉपिंग मॉल, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लगाएं।”

उन्होंने कहा कि पत्र में यह आग्रह भी किया गया है कि उक्त अवधि में इन स्थानों पर वैसी ही रोशनी और सजावट की जाए, जैसी दीपावली के त्योहार पर की जाती है। अधिकारियों ने बताया कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भार्गव ने लोहे के 21 टन कबाड़ से राम मंदिर की प्रतिकृति बनवाई है।

इस बीच, नेपाल अगले महीने अध्योध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए विभिन्न प्रकार के आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयां भेजेगा। ये वस्तुएं भेजने के लिए जनकपुर धाम-अयोध्या धाम यात्रा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inaugration: आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयां, नेपाल से भगवान राम के लिए आएंगे ये खास उपहार

जानकी मंदिर रामरोशन दास वैष्णव के संयुक्त महंत ने कहा कि यात्रा 18 जनवरी को शुरू होकर 20 जनवरी को संपन्न होगी। इसके साथ लाई गईं वस्तुएं उसी दिन श्रीराम मंदिर न्यास को प्रदान की जाएंगी। बता दें कि राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र सहित तमाम VVIP मेहमान समारोह में शामिल होंगे।

Source link

Most Popular

To Top