राजनीति

Rajya Sabha Election: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, यूपी की 8 सीटों पर बीजेपी की जीत

Bjp

Ani

समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन और रामजीलाल सुमन को जीत मिली है। आलोक रंजन को संजय सेठ ने हराया है। भाजपा ने इसे नरेंद्र मोदी अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा की जीत बताया है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में राज्यसभा चुनाव के दौरान जबरदस्त तरीके से खेला हुआ है। इस खेल की वजह से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने थे। बीजेपी से आठ और समाजवादी पार्टी से तीन उम्मीदवार को मैदान में उतर गया था। समाजवादी पार्टी के विधायकों के क्रॉस वोटिंग की वजह से भाजपा को अपने आठवी उम्मीदवार को जीत दिलाने में मदद मिली है। भाजपा की ओर से जिन आठ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है उसमें सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और आठवें उम्मीदवार संजय सेठ शामिल है।

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन और रामजीलाल सुमन को जीत मिली है। आलोक रंजन को संजय सेठ ने हराया है। भाजपा ने इसे नरेंद्र मोदी अमित शाह और जगत प्रकाश नड्डा की जीत बताया है। भाजपा ने इसे अपने विचारधारा की जीत बताया है। राज्यसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में पूरे दिन राजनीतिक हलचल तेज रही। अखिलेश यादव ने भाजपा पर बाद आप भी लगाया है। 

अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top