राजस्थान

Rajasthan Election:पायलट पर बोले सीएम, छोटे-मोटे मतभेद चलते रहते हैं, सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे – Cm Ashok Gehlot Said That Everyone Will Fight The Elections Together And Form The Government Again

Share If you like it

मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करते गहलोत

मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करते गहलोत
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद गहलोत ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि हम तो बचपन से कांग्रेस पार्टी में काम कर रहे हैं। सीएम का फैसला हमेशा पार्टी हाईकमान ही करता है। इसमें दो राय नहीं है और यह कभी बहस का सब्जेक्ट भी नहीं रहा है। सब मिलकर चुनाव लड़कर जीतते हैं और चुनाव के बाद हाईकमान का जो भी फैसला होता है, वो सबको मंजूर होता है। कांग्रेस में यही परंपरा चली आई है, जो आगे भी रहेगी। गहलोत ने सचिन पायलट से मतभेद के मुद्दे पर कहा कि मतभेद हर पार्टी में होते हैं, लेकिन बीजेपी की जिस तरह दुर्गति राजस्थान में हो रही है, वैसी देश में कहीं पर नहीं है।

जिलों की मांग पूरी करने से खुश है जनता

गहलोत ने प्रदेश में 19 नए जिले और तीन संभाग की घोषणा पर कहा कि जिलों की मांग बहुत पुरानी थी, क्योंकि देश में राजस्थान एरिया के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है। भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिलों की जरूरत थी। हमने काफी स्टडी करने के बाद 19 जिले बनाने का फैसला किया है। जनता खुश है और प्रदेशभर के लोगों ने इसका स्वागत किया है।

राहुल गांधी क्यों मांगें माफी ?

गहलोत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर केंद्र सरकार की ओर से उनसे माफी मंगवाने की मांग पर कहा कि राहुल गांधी किस बात के लिए माफी मांगें, माफी तो पीएम मोदी को मांगनी चाहिए। पहली बार देख रहे हैं कि सत्तापक्ष ही संसद को नहीं चलने दे रहा। ये बातें देश तक सीमित नहीं रहती, दुनियाभर में जाती है कि सत्ता में बैठी पार्टी खुद ही संसद को डिस्टर्ब कर रही है। सीएम ने कहा पीएम मोदी पिछले 9 साल में देश के बाहर क्या-क्या नहीं बोले। जर्मनी और कोरिया में उन्होंने क्या-क्या नहीं कह दिया कांग्रेस के बारे में। किस प्रकार से उन्होंने देश के बाहर कहा था कि 70 साल में देश के अंदर कुछ भी नहीं हुआ, हिंदुस्तान के अंदर कहां पैदा हो गए? पता नहीं उन्होंने देश के बारे में क्या-क्या शब्द बोले थे।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: