राजनीति

Rajasthan में जजपा का जनाधार मजबूत करने का प्रयास करेंगे: Dushyant Chautala

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने दल जननायक जनता पार्टी (जजपा) के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनादेश स्वीकार करते हैं और भविष्य में पार्टी जीत हासिल करेगी।

जजपा राजस्थान में 19 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई।
चौटाला ने कहा कि पार्टी राज्य में अपना जनाधार मजबूत करने पर मंथन करेगी।
जजपा हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल है।

चौटाला ने भाजपा को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत की बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने सामूहिक रूप से चुनाव लड़ा और उसे इसका लाभ मिला।
दुष्यंत ने यह भी कहा कि जनता ने इन तीन राज्यों में कांग्रेस को खारिज कर दिया है।

दुष्यंत ने अपनी पार्टी की विफलता पर उचाना में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी ने पहली बार राजस्थान में कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और यह हरियाणा के बाहर जनाधार बनाने का पार्टी का पहला प्रयास था।
उन्होंने कहा, मैं लोगों का जनादेश को स्वीकार करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Most Popular

To Top