उद्योग/व्यापार

Q3 नतीजों से Tata Motors के शेयर ने भरी उड़ान, 8% चढ़कर छुआ 1 साल का नया हाई

Tata Motors Share Price: 5 फरवरी को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी की परफॉरमेंस अच्छी रहने से शेयर को बूस्ट मिला और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। बीएसई पर सुबह शेयर बढ़त के साथ 942 रुपये पर खुला। कुछ ही पलों में यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 949.60 रुपये पर पहुंच गया।

अगर शेयर 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 966.65 रुपये पर पहुंच जाता है तो इसमें अपर सर्किट लग जाएगा। पिछले एक साल में टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स का शेयर 99 प्रतिशत चढ़ा है। केवल 6 माह के अंदर इसने 44 प्रतिशत की तेजी देखी है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.37 प्रतिशत और पब्लिक की 53.63 प्रतिशत थी।

टाटा मोटर्स: मुनाफे में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी 

वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मुनाफे में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7,025 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,957.71 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.9 प्रतिशत बढ़कर 1,10,577 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 88,489 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2023 तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 42.5 प्रतिशत बढ़कर 15,418 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 1.71 प्रतिशत बढ़कर 13.94 प्रतिशत हो गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top