Puspa 2 Digital Rights: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर रिलीज हो चुका है। अप्रैल की शुरुआत में आए टीजर ने फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब इसके डिजिटल राइट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) को 275 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इससे पहले खबर आई थी कि अनिल थडानी ने 200 करोड़ रुपये में फिल्म के उत्तर भारत के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स हासिल कर लिए हैं।
नेटफ्लिक्स के साथ इस समझौते में संभावित बोनस के साथ 250 करोड़ रुपये का बेस प्राइस शामिल है। बोनस, कुल अमाउंट को 300 करोड़ रुपये तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि यह फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
‘RRR’ के कितने में बिके थे डिजिटल राइट्स
नेटफ्लिक्स के साथ यह सौदा भारतीय सिनेमा में डिजिटल राइट्स की बिक्री के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित करता है। इस सौदे ने फिल्म ‘RRR’ के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR के डिजिटल राइट्स 170 करोड़ रुपये में बेचे गए थे।
‘पुष्पा: द राइज’ के आगे की कहानी
लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ‘पुष्पा 2’, पहली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की कहानी को आगे बढ़ाती है। ‘पुष्पा: द राइज’ कोविड-19 महामारी के दौरान रिलीज होने के बावजूद अकेले हिंदी क्षेत्रों में 125 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। इसका सीक्वल पुष्पा 2 सबसे प्रतीक्षित रिलीज में से एक है। फिल्म के पूरे भारत में दर्शकों को आकर्षित करने और बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम करने की उम्मीद है। फिल्म को 15 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाना है। प्रोडक्शन फिलहाल जारी है। टीम का लक्ष्य मई के अंत तक शूटिंग पूरी करने का है।
‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी हैं। फिल्म में डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) का संगीत है, जो तेलुगु सिनेमा में बेहद जाना माना नाम हैं। उम्मीद की जा रही है कि पुष्पा 2, दर्शकों में ‘पुष्पा: द राइज’ से ज्यादा रोमांच पैदा करेगी।