उद्योग/व्यापार

Purv Flexipack IPO 27 फरवरी से; जानिए प्राइस बैंड, लॉट साइज, लिस्टिंग डेट समेत बाकी डिटेल

Purv Flexipack IPO 27 फरवरी को ओपन होने जा रहा है और इसमें 29 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी। इश्यू क्लोज होने के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 5 मार्च को होगी। कंपनी का प्लान इस आईपीओ से 40.21 करोड़ रुपये जुटाने का है। Purv Flexipack IPO के लिए प्राइस बैंड 70 से 71 रुपये प्रति शेयर तय ​किया गया है। बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर है। आईपीओ में 56.64 लाख नए शेयर जारी होंगे।

होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार ​बनाया गया है। मार्केट मेकर होलानी कंसल्टेंट्स है। कंपनी के प्रमोटर राजीव गोयनका, पूनम गोयनका और मेसर्स पूर्व लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।

आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 92.17% है। कंपनी साल 2005 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह प्लास्टिक प्रोडक्ट्स जैसे BOPP फिल्म, पॉलिएस्टर फिल्म्स, CPP फिल्म्स, प्लास्टिंग ग्रेन्युअल्स; इंक, एडहेसिव, मास्टरबैचेस, इथाइल एसिडेट और टाइटेनियम डाय ऑक्साइड सप्लाई करती है।

Source link

Most Popular

To Top