बिहार

Politics:सम्राट बोले- नीतीश की याददाश्त कमजोर हो गई है; 33 सालों तक राज आपने किया, अब किस शासन की बात कर रहे – Samrat Chaudhary Taunted The Cm And Said That Nitish Kumar Has Lost His Memory

Share If you like it

Samrat Chaudhary taunted the CM and said that Nitish Kumar has lost his memory

सीएम नीतीश कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सम्राट चौधरी बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बुधवार को दरभंगा नरमा पहुंचे। यहां उनके साथ हाल ही में जदयू छोड़ने वाले आरसीपी सिंह भाजपा की सदयस्ता ग्रहण करने पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष का यह सम्मेलन महागठबंधन के सभी घटक दलों मुख्य तौर पर जाप, आरजेडी और जेडीयू से भाजपा में शामिल हो रहे दरभंगा के नेताओं के लिए रखा गया है। भाजपा की सदयस्ता ग्रहण करने वालों में प्रमुख नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह है। संजय ने अपने दर्जनों  कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

संजय सिंह ने थामा भाजपा का हाथ

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह कार्यक्रम राजद के लिए सिर दर्द बनने जा रहा है, क्योंकि संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी के बेहद करीबी माने जाते हैं। लेकिन संजय सिंह आज राजद का साथ छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया। दरअसल, पिछले विधानसभा के चुनाव के दौरान संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने राजद की ओर से अपनी उम्मीदवारी की मांग की थी। लेकिन राजद ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया था। उसके बाद से संजय सिंह लगातार राजद से खफा चल रहे थे।

‘लोगों को शराबी आपने बनाया नीतीश जी’

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा। उन्होंने कहा आज बिहार में बालू माफियाओं का राज है। सीएम बिहार शराबबंदी का क्रेडिट ले रहे हैं तो बताइए शराबी बनाया कौन था। जब आप मुख्यमंत्री बने थे तो बिहार में 987 शराब की दुकानें थी। और जब आपने 2016 में राज्य में शराब बंद करवाई, उस दिन बिहार 11,000 हजार शराब की दुकानें थीं।

उन्होंने कहा कि इस तरह लोगों को शराबी किसने बनाया, नीतीश कुमार ने। कल तक आप सरकार की से दुकान शराब खरीदते थे, अभी क्या हो रहा सीधे होम डिलीवरी हो रही है। अभी नीतीश कुमार सारे अपराधियों को जेल से बाहर ला रहे है। अब चिंता की बात है कि बिहार कहां जा रहा है। 33 वर्षों तक राज तुमने किया तो आजकल किस शासन की बात कर रहे हैं।

‘नीतीश ने जॉर्ज साहेब के साथ किया पाप’

चौधरी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी का मेमोरी लॉस हो गया है। नीतीश बाबू आप बूढ़े हो गए हैं, आपकी याददाश्त भी जाने लगी है। उन्होंने कहा कि लोग आपसे ज्यादे बूढ़े हो गए हैं, फिर भी उनकी याददाश्त कमजोर नहीं हुई है। लेकिन नीतीश ने जॉर्ज साहेब के साथ जो पाप किया है उनकी आत्मा उनमें घुस गई है।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: