Abu Dhabi BAPS Mandir Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार 14 जनवरी को अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। स्वामीनारायण संप्रदाय के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के बीच बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (BAPS) संस्था द्वारा निर्मित मंदिर का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस मौके पर पीएम मोदी हल्के गुलाबी रंग के रेशमी धोती-कुर्ता, बिना बांह वाली जैकेट और पटका पहने हुए नजर आए। प्रधानमंत्री ने ‘वैश्विक आरती’ में भी भाग लिया, जो बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था की ओर से दुनियाभर में बने स्वामीनारायण संप्रदाय के 1200 से अधिक मंदिरों में एक साथ आयोजित की गई।
मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने अबू धाबी के इस बीएपीएस मंदिर को वैश्विक एकता और सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक बताया। पीएम मोदी के संबोधन के प्रमुख पॉइंट्स इस तरह हैं…
– पीएम ने कहा कि BAPS मंदिर, यूएई की पहचान में एक और अध्याय जोड़ेगा, जो अब तक बुर्ज खलीफा, फ्यूचर म्यूजियम, शेख जायद मस्जिद और अन्य हाई-टेक इमारतों के लिए जाना जाता था।
-पीएम मोदी ने मंदिर के लिए जमीन देने के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और यूएई सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
– पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आएंगे। इससे यूएई आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और लोगों के बीच संपर्क भी बढ़ेगा।
– पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर एकता और सद्भाव का प्रतीक होगा। मंदिर निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है।
– पीएम ने कहा कि यूएई ने एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है। मंदिर के उद्घाटन में वर्षों की कड़ी मेहनत लगी है और कई लोगों के सपने मंदिर से जुड़े हैं। स्वामीनारायण का आशीर्वाद भी इससे जुड़ा हुआ है।
– पीएम ने यह भी ऐलान किया कि यूएई के उपराष्ट्रपति ने भारतीय कामगारों के लिए अस्पताल बनाने के लिए दुबई में जमीन देने का ऐलान किया है।
– पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं मां भारती की पूजा करता हूं। पररमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, उसका हर पल मां भारती के लिए है।’
– पीएम ने कहा कि अबू धाबी का यह विशाल मंदिर सिर्फ एक पूजा स्थल नहीं है, यह मानवता की साझी विरासत का प्रतीक है।
– पीएम ने कहा, ‘प्रमुख स्वामी (महाराज) के साथ मेरा पिता-बेटे का रिश्ता है। बहुत लंबे समय तक पितृ प्रभाव के रूप में मुझे उनका सपोर्ट और आशीर्वाद मिला। यहां तक कि जब मैं मुख्यमंत्री था, उस समय भी और फिर जब पीएम बना, तब भी वह मुझे स्पष्ट शब्दों में अपना मार्गदर्शन देते थे।’
– पीएम ने कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन पर्व है। यह मां सरस्वती का त्योहार है, जिसका अर्थ है ज्ञान, विवेक और चेतना की देवी। मुझे उम्मीद है कि यह मंदिर मानवता और बेहतर भविष्य के लिए बसंत का स्वागत करेगा।