उद्योग/व्यापार

Parakram Diwas: ‘हम नेता जी के सपनों का भारत बनाने को प्रतिबद्ध’ पराक्रम दिवस पर PM मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

Parakram Diwas: ‘हम नेता जी के सपनों का भारत बनाने को प्रतिबद्ध’ पराक्रम दिवस पर PM मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

Parakram Diwas 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए उनका अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है। सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को बधाई। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हम उनके जीवन और साहस का सम्मान करते हैं। हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए उनका अटूट समर्पण आज भी प्रेरित करता है।’’

प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दूसरे सांसदों ने संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा महासचिव पी सी मोदी ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी।

Bharat Ratna News: कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

इस अवसर पर संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) की तरफ से आयोजित ‘अपने नेता को जानिए’ कार्यक्रम के तहत युवा प्रतिभागियों ने भी बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर शामिल युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पराक्रम और प्रेरणा के साक्षात प्रतीक हैं जिन्होंने अपने साहस और संगठन शक्ति से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नयी शक्ति प्रदान की।”

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले पर ‘पराक्रम दिवस’ समारोह में भी भाग लिया। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि पराक्रम दिवस पर हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों और उनके सपनों का भारत बनाने को प्रतिबद्ध हैं।

स्‍वतंत्रता संग्राम में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सेनानियों को समुचित सम्‍मान देने के उनके दृष्टिकोण को ध्‍यान में रखते हुए 2021 से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्‍मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Source link

Most Popular

To Top