उद्योग/व्यापार

OYO in Ayodhya: ओयो पर हो जाएगी अयोध्या में ठहरने की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम

OYO in Ayodhya: ओयो पर हो जाएगी अयोध्या में ठहरने की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं तो अब ठहरने के और भी विकल्प मिल जाएंगे। हॉस्पिटैलिटी टेक फर्म ओयो (OYO) ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यहां अपने प्लेटफॉर्म पर 51 होमस्टे और 14 होटल जोड़ने का ऐलान किया है। ओयो ने आज 17 जनवरी को ऐलान किया कि अयोध्या की 65 प्रॉपर्टीज को इसके प्लेटफॉर्म पर ऐड किया गया है यानी कि ऑनलाइन ही अयोध्या में ठहरने का आसानी से इंतजाम किया जा सकता है। इसके लिए किराया 1 हजार रुपये से शुरू है। अयोध्या में ओयो के 15 होमस्टे ऐसे हैं जो अयोध्या आने वाले दिव्यांग भक्तों के लिए सुविधाजनक होंगे।

अयोध्या विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के साथ साझेदारी

ओयो पर अयोध्या में प्रॉपर्टीज की खोज में 350 फीसदी की उछाल दिखी और अब इसे लेकर कंपनी ने राम नगरी अयोध्या में 65 प्रॉपर्टीज को अपने नेटवर्क से जोड़ लिया है। इसका बढ़िया ढंग से मैनेजमेंट हो सके, इसके लिए ओयो ने अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी किया हुआ है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रृजेश पाठक ने ओयो की अयोध्या में मौजूदगी को लेकर कहा कि इससे यहां आने वाले भक्तों की सुविधा बढ़ेगी। इसके अलावा स्थानीय होमस्टे पर ओयो के फोकस से अयोध्यावासियों को सशक्त करने की मुहिम को सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने अयोध्या को आध्यात्मिक पर्यटन के प्रतीक के रूप में चमकाने के लिए ओयो के साथ लंबे समय के साझेदारी की उम्मीद जताई। ओयो की स्वतंत्र निदेशक दीपा मलिक का कहना है कि उन्होंने अयोध्या में 15 ऐसे होमस्टे की पहचान की है जो अयोध्या आने वाले दिव्यांग भक्तों के लिए सुविधाजनक होंगे।

OYO का लंबा-चौड़ा है प्लान

ओयो ने अपने प्लेटफॉर्म पर अयोध्या की 65 प्रॉपर्टीज को जोड़ा है। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि इस साल के आखिरी तक अयोध्या, वाराणसी, तिरुपति और कटरा-वैष्णो देवी जैसे अहम आध्यात्मिक स्थानों पर 400 प्रॉपर्टीज लॉन्च करने की योजना है। घरेलू पर्यटकों में इस समय काफी उछाल दिख रही है और आध्यात्मिक स्थानों को लेकर लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ रही है तो इसके चलते ही ओयो ने यह योजना तैयार की है। कंपनी की योजना अयोध्या, पुरी, शिरडी, वाराणसी, अमृतसर, तिरुपति, हरिद्वार, कटरा-वैष्णो देवी और चार धाम मार्ग पर इस साल के आखिरी में अपनी स्थिति मजबूत करने की है।

Source link

Most Popular

To Top