उद्योग/व्यापार

ONGC Dividend: FY24 के लिए मिलेगा ₹4/शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का भी हुआ ऐलान

ONGC Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC (Oil and Natural Gas Corporation) ने 10 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के लिए वित्तीय नतीजे घोषित किए। साथ ही कंपनी ने दूसरे इंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया। ONGC ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये वाले हर शेयर के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड को लेकर कुल 5,032 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

ONGC ने कहा कि दूसरे इंटरिम डिविडेंड के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी 2024 तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर रहेंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा। पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 10 मार्च 2024 या इससे पहले कर दिया जाएगा।

नवंबर में दिया था 5.75 रुपये का डिविडेंड

इससे पहले ONGC ने नवंबर 2023 में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5.75 रुपये प्रति शेयर के पहले इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। ONGC एक सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग है, जो भारत सरकार के पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के तहत आती है। कंपनी की शुरुआत अगस्त 1956 में हुई थी।

एक साल में 82% चढ़ा ONGC शेयर

ONGC के शेयर की बात करें तो बीएसई पर इसका 10 फरवरी 2024 का क्लोजिंग प्राइस 266.95 रुपये रहा। कंपनी का मार्केट कैप 3,35,830 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में ओएनजीसी के शेयर ने 82.59 प्रतिशत की मजबूती देखी है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 58.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि 41.11 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Most Popular

To Top