उद्योग/व्यापार

Oberoi Realty की बिक्री बुकिंग FY24 में 53% घटी, कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन?

Oberoi Realty की बिक्री बुकिंग FY24 में 53% घटी, कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन?

Oberoi Realty share price : ओबेरॉय रियल्टी की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 53 फीसदी घटकर 4,007 करोड़ रुपये रह गई है। मुंबई की ओबेरॉय रियल्टी की बिक्री बुकिंग 2022-23 में 8,572 करोड़ रुपये और 2021-22 में 3,889 करोड़ रुपये रही थी। शनिवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ओबेरॉय रियल्टी ने बताया कि कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में ₹1775 करोड़ की 228 यूनिट्स बेचीं। कंपनी ने इस दौरान 4.49 लाख वर्ग फुट कारपेट एरिया को बेचा।

FY24 में 4,007 करोड़ में 705 यूनिट्स बिकी

पूरे 2023-24 वित्तीय वर्ष के दौरान ओबेरॉय रियल्टी ने ₹4,007 करोड़ में 705 यूनिट्स बेचीं। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर फोकस्ड ओबेरॉय रियल्टी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। पूरे बीते वित्त वर्ष के दौरान ओबेरॉय रियल्टी ने 4,007 करोड़ रुपये से 705 घर बेचे। इस दौरान कुल 10.76 लाख वर्ग फुट कारपेट एरिया की बुकिंग हुई।

ओबेरॉय रियल्टी देश के लीडिंग रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। यह लक्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के विकास पर फोकस्ड है। बीते शुक्रवार को यह स्टॉक 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 1395.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका 52-वीक हाई 1,586.15 रुपये और 52-वीक लो 870 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 50,735.24 करोड़ रुपये है।

कैसा रहा है Oberoi Realty के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 4 फीसदी गिरे हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 58 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले चार सालों में निवेशकों को 350 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है।

Source link

Most Popular

To Top