उद्योग/व्यापार

Nykaa शेयर ने 5% की पकड़ी तेजी, Q4 में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद से बढ़ी खरीद

Nykaa Share Price: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर Nykaa के शेयरों में 8 अप्रैल को 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures की ओर से जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में ग्रोथ अच्छी रहने की जताई गई उम्मीदों से Nykaa शेयर के लिए सेंटिमेंट को बूस्ट मिला। शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 173.05 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 5.45 प्रतिशत तक उछला और 177.70 रुपये के हाई तक चला गया। कंपनी का मार्केट कैप 50000 करोड़ रुपये है।

Nykaa शेयर ने 10 जनवरी 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 195.40 रुपये छुआ था। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 114.30 रुपये 26 अप्रैल 2023 को देखा गया। दिसंबर 2023 के आखिर तक FSN E-Commerce Ventures में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 47.76 प्रतिशत और प्रमोटर्स की 52.24 प्रतिशत थी।

Nykaa को रेवेन्यू और सेल्स में कितनी ग्रोथ की उम्मीद

FSN E-Commerce Ventures की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि कंपनी को उम्मीद है कि मार्च 2024 तिमाही के लिए NSV (Net Sales Value) और रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर ‘हाई ट्वेंटीज’ में रहेगी। इसका मतलब है कि कंपनी मार्च तिमाही में 26-30 प्रतिशत तक की ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी को रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर ​’मिड ट्वेंटीज’ में रहने की उम्मीद है।

ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) की बात करें तो Nykaa को BPC (Beauty and Personal Care) वर्टिकल में मार्च तिमाही के लिए GMV ग्रोथ सालाना आधार पर लगभग 30 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। वहीं फैशन वर्टिकल में GMV ग्रोथ 26-30 प्रतिशत के बीच और अन्य वर्टिकल्स में ‘मिड सिक्सटीज’ में रहने की उम्मीद है।

लिस्टिंग से अब तक 54% लुढ़का Nykaa शेयर

FSN E-Commerce Ventures के शेयर ने ​6 महीनों में 14.5 प्रतिशत और सालभर में 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। आईपीओ 2021 में आया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 10 नवंबर 2021 को हुई। बीएसई पर लिस्टिंग की तारीख के क्लोजिंग प्राइस से लेकर 5 अप्रैल को बंद भाव तक शेयर की कीमत 54 प्रतिशत नीचे आ चुकी है।

Bandhan Bank शेयर के लिए जेफरीज ने रेटिंग और टारगेट प्राइस किया कट, कीमत 9% तक लुढ़की

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Most Popular

To Top