उद्योग/व्यापार

Nvidia के शेयरों में तेजी से अमेरिकी शेयर बाजार में जश्न, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सूचकांक

अमेरिकी शेयर बाजार 23 मई को कारोबार के दौरान रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। टेक कंपनी एनवीडिया (Nvidia) ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा है। कारोबार के दौरान S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई 5,341.88 और 16,996.38 पर पहुंच चुका था। भारतीय समय 9.30 pm पर S&P 500 0.31 पर्सेंट ऊपर 5,323.48 पर कारोबार कर रहा था, जबकि नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.83 पर्सेंट की बढ़त के साथ 16,940.76 पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.67 पर्सेंट की गिरावट के साथ 39,406.96 पर कारोबार कर रहा था। फेडरल रिजर्व ने हाल में इनफ्लेशन में बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताई है। दूसरी तरफ, AI चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया ने दूसरी तिमाही के लिए 28 अरब डॉलर का रेवेन्यू गाइडेंस पेश किया है, जिससे S&P 500 और नैस्डैक में तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही, कंपनी का स्टॉक 10.21 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1046.46 डॉलर पर पहुंच चुका है।

भारतीय शेयर बाजार में भी 23 मई को तेजी देखने को मिली है। रिजर्व बैंक ने केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर करने का ऐलान किया है और इस खबर के बाद निफ्टी सूचकांक कारोबार के दौरान अपने रिकॉर्ड स्तर यानी 22,993.60 पर पहुंच गया। बाद में यह 1.64 पर्सेंट की बढ़त के साथ 22,967.65 पर बंद हुआ। सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर पहुंचकर 1.61 पर्सेंट की बढ़त के साथ 75,418.04 पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला ट्रेंड देखने को मिला। ब्रिटेन में इनफ्लेशन अनुमान से ज्यादा रहने की खबर से FTSE सूचकांक 0.37 पर्सेंट की गिरावट के साथ 8,339.23 पर पहुंच गया। हालांकि, DAX में कारोबार फ्लैट रहा और CAC 0.13 पर्सेंट की बढ़त के साथ 8,102.33 पर पहुंच गया।

Source link

Most Popular

To Top