NTPC Share Price : पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी NTPC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी निजी खदानों से चार करोड़ टन कोल प्रोडक्शन लक्ष्य रखा है। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ने आज रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य एनटीपीसी को निजी कोयला खदानों से प्रोडक्शन में सालाना आधार पर 17 फीसदी की ग्रोथ हासिल करने में मदद करेगा। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.10 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 354.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,43,649 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या है NTPC का प्लान
NTPC ने आगे कहा कि वह वित्त वर्ष 2024-25 में निजी खदानों के माध्यम से कोयले की लगभग 15 फीसदी जरूरत पूरी करेगी, जिससे बिजली कंपनी के लिए फ्यूल सिक्योरिटी मजबूत हो। कंपनी ने 31 मार्च 2024 के अंत में 3.41 करोड़ टन का कोयला बिक्री की है, और उत्पादन 3.43 करोड़ टन था। कोल प्रोडक्शन में लगातार वृद्धि हासिल करने के लिए NTPC ने कई रणनीतियों और प्रौद्योगिकियों को लागू किया है। कड़े सुरक्षा नियम, बेहतर खदान योजना, ऑटोमेटेड मशीनरी, कर्मचारी शिक्षा, और चल रही निगरानी और विश्लेषण प्रणालियों का कार्यान्वयन इनमें से कुछ हैं।
कंपनी ने आगे कहा कि ऑपरेशन में सुधार करने और देश को अपने ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए, कॉर्पोरेशन अत्याधुनिक तकनीकों और पर्यावरण के अनुकूल तरीकों पर ध्यान देता रहेगा।
कैसा रहा है NTPC के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में NTPC के शेयरों में महज 2 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 51 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 15 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 100 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसने 345 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।