उद्योग/व्यापार

NSE का बड़ा कदम, घटा दिया 75 SME स्टॉक्स का लॉट साइज, इस तारीख से होगा लागू

NSE Update: नए फाइनेंशियल ईयर से काफी कुछ बदलने वाला है। वहीं शेयर बाजार में भी नए फाइनेंशियल ईयर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब ताजा बदलाव में एनएसई की ओर से कई शेयरों के लॉट साइज में बदलाव किया गया है। इसमें कई कंपनियों के स्टॉक शामिल है। वहीं इसमें SME सेगमेंट के शेयर भी है, जिनके लॉट साइज में बदलाव करने का ऐलान किया गया है।

6 महीने में होती है समीक्षा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने छोटे और मध्यम उद्यम (MSE) सेगमेंट में 75 एक्टिव स्टॉक्स के लॉट साइज में बदलाव करते हुए उनको कम कर दिया है, इसके साथ ही 216 शेयरों के लिए लॉट साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि एनएसई की ओर से अपने एसएमई प्लेटफॉर्म पर मौजूदा एक्टिव सिक्योरिटीज के लॉट साइज की 6 महीने में समीक्षा करता है। जिसके बाद ही अब एनएसई की ओर से ये कदम उठाया गया है।

इनमें किया है बदलाव

जिन 75 स्टॉक्स के लॉट साइज में बदलाव किया गया है उनमें अग्नि ग्रीन पावर, एटमास्टको, बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो, सेलेकोर गैजेट्स, डॉकमोड हेल्थ टेक, डिजीकोर स्टूडियोज, फोनबॉक्स रिटेल, जेट निटवियर्स, मधुसूदन मसाला, मोनो फार्माकेयर, सुंगार्नर एनर्जीज, श्रीवारी से कंपनियों के स्टॉक शामिल है। इनके लॉट साइज को कम कर दिया गया है। एक्सचेंज ने इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाले IPO और सेकेंडरी मार्केट में कारोबार करने वाले SME शेयरों के लिए एक स्टैंडर्डाइज लॉट साइज तय किया है।

इनमें नहीं हुआ बदलाव

इसके साथ ही एनएसई की ओर से कई गए लॉट साइज में बदलाव 29 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगे। इसके अलावा बावेजा स्टूडियोज, नेट एवेन्यू टेक्नोलॉजीज, वेरेनियम क्लाउड, क्रॉप लाइफ साइंस, सीपीएस शेपर्स, ड्रोन डेस्टिनेशन, इलेक्ट्रो फोर्स, ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज, ग्रेटेक्स इंडस्ट्रीज, आईबीएल फाइनेंस, मास्टर कंपोनेंट्स, मिल्टन इंडस्ट्रीज, प्रोलाइफ इंडस्ट्रीज, क्विकटच टेक्नोलॉजीज, सोना मशीनरी और वाइज ट्रैवल इंडिया समेत 216 शेयरों के लिए लॉट साइज में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top