उद्योग/व्यापार

Northern Arc Capital ने फिर की IPO लाने की तैयारी, SEBI को जमा किए पेपर

Northern Arc Capital ने फिर की IPO लाने की तैयारी, SEBI को जमा किए पेपर

Northern Arc Capital IPO: चेन्नई की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital) ने IPO के लिए​ एक बार फिर मार्केट रेगुलेटर सेबी को पेपर जमा किए हैं। IPO में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और कई निवेशकों की ओर से 2.1 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS (Offer for Sale) शामिल है। इससे पहले नॉर्दर्न आर्क कैपिटल ने जुलाई 2021 में IPO के पेपर दाखिल किए थे और सितंबर 2021 में सेबी से इसके लिए मंजूरी प्राप्त की थी। लेकिन यह सेबी की मंजूरी से एक साल के अंदर IPO नहीं ला पाई।

ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, इस बार लीपफ्रॉग फाइनेंशियल इंक्लूजन इंडिया, एक्सियन अफ्रीका-एशिया इनवेस्टमेंट कंपनी, ऑगस्टा इन्वेस्टमेंट्स II, एट रोड्स इनवेस्टमेंट्स मॉरीशस, दवारा ट्रस्ट, 360 वन स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन, OFS में बिक्री करने वाले शेयरधारक होंगे।

प्री-IPO प्लेसमेंट से जुटा सकती है 100 करोड़

एनबीएफसी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को पेपर जमा करने से पहले प्री IPO प्लेसमेंट के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है। आईपीओ के लिए ICICI Securities, Axis Capital और Citigroup Global Markets India मर्चेंट बैंकर हैं।

FY23 में 242 करोड़ का मुनाफा

वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल-सितंबर में नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का AUM (assets under management) 10,081.1 करोड़ रुपये था। एनबीएफसी ने इसी अवधि के दौरान 6,550 करोड़ रुपये का कुल डिसबर्समेंट दर्ज किया। इसमें से ज्यादातर एमएसएमई फाइनेंस, माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस और कंज्यूमर फाइनेंस सेगमेंट के लिए रहा। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल फर्म ने वित्त वर्ष 2023 में 242.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जो सालाना आधार पर 33 प्रतिशत अधिक है। इसी अवधि के दौरान शुद्ध ब्याज आय 60 प्रतिशत बढ़कर 591 करोड़ रुपये हो गई।

Source link

Most Popular

To Top