उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने बावरिया गिरोह के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 लाख रुपये से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस और गौतमबुद्ध नगर की त्वारित प्रतिक्रिया दल ने एक संयुक्त अभियान के तहत बावरिया गिरोह से जुड़े बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया, “ये लोग मूलतः पंजाब के रहने वाले हैं। यहां वे मोटरसाइकिल पर चेन झपटने की वारदात को अंजाम देते थे। बाद में, वे पुलिस को गुमराह करने के लिए बाइक को कहीं भी खड़ा करके कार में बैठकर भाग जाते थे।”
अवस्थी ने संवाददाताओं से कहा, उनके कब्जे से लगभग 100 ग्राम वजन की दस चेन जब्त की गई हैं और उनकी कीमत आठ-नौ लाख रुपये है। उनके द्वारा चुराई गई एक मोटरसाइकिल और एक कार को जब्त किया गया है।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और कुछ कारतूस भी जब्त किए हैं।
वे जयपुर, हरिद्वार और सीतापुर में अपराधों में शामिल थे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में झपटमारी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस ने कहा कि वे कुछ समय के लिए दिल्ली के सीमापुरी इलाके में भी रहे।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना शेर सिंह उर्फ शेरू (38), सनी शर्मा उर्फ रामपाल (30) और दया सागर (25) के रूप में की गई है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।