उद्योग/व्यापार

NMDC Q4 Results: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 38% घटा, आय में इजाफा; डिविडेंड घोषित

NMDC Q4 Results: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 38% घटा, आय में इजाफा; डिविडेंड घोषित

NMDC Financial Results: आयरन ओर की माइनिंग से जुड़ी सरकारी कंपनी NMDC का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ, बढ़े हुए खर्चों के कारण मार्च 2024 तिमाही में 38 प्रतिशत घटकर 1,415.62 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 2,276.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,908.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,842.52 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 3,794.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,519.64 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वित्त वर्ष 2024 में NMDC का मुनाफा 5,571.25 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 में 5,537.72 करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त वर्ष के दौरान आय बढ़कर 22678.73 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 18435.10 करोड़ रुपये थी। हैदराबाद बेस्ड NMDC, भारत की सबसे बड़ी आयरन ओर माइनिंग कंपनी है। स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की आपूर्ति में इसका योगदान लगभग 20 प्रतिशत है।

1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित

NMDC के बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। अगर यह मंजूर हो जाता है तो मीटिंग के बाद 30 दिनों के अंदर इसका भुगतान कर दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2024 में 5.75 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित कर चुकी है और भुगतान कर चुकी है।

LIC Q4 Results: मार्च तिमाही में 2.5% बढ़ा मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

NMDC शेयर का हाल

NMDC का शेयर 27 मई को बीएसई पर 262.70 रुपये पर सेटल हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 76,987.02 करोड़ रुपये है। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 44 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है। मार्च 2024 तिमाही के आखिर तक कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 60.79 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 39.21 प्रतिशत थी।

Source link

Most Popular

To Top