क्रिकेट

nitish rana govinda relation, गोविंदा का दामाद है ये क्रिकेटर, अब बदलेगा शाहरुख खान की KKR की किस्मत – kkr new captain nitish rana is son in law of actor govinda

Share If you like it

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी चरण के लिए टीम का नया कप्तान चुना। राणा इससे श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे, जिनके पीठ की सर्जरी कराने की संभावना है जिससे उनके पूरे सत्र से बाहर रहने का खतरा मंडरा रहा है। घरेलू मैचों में दिल्ली के लिए खेलने वाली नीतीश राणा भारत के लिए एक वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

गोविंदा के दामाद हैं नीतीश

शाहरुख खान की टीम के नए कप्तान नीतीश राणा रिश्ते में एक्टर गोविंदा का दामाद हैं। उन्होंने खुद कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो में इसका खुलासा किया था। कपिल के शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि नीतीश की पत्नी सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं। ऐसे में नीतीश राणा उनके बहनोई हुए। गोविंदा की भांजी सांची मारवाह के पति होने के कारण नीतीश राणा उनके दामाद हुए।

मुंबई इंडियंस से मिली थी पहचान

नीतीश राणा ने 2016 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल डेब्यू किया था। 2017 सीजन में मुंबई ने उन्हें लगातार मौके दिए और मिडिल ऑर्डर में नीतीश ने 12 पारियों में 333 रन बनाए। इसमें कई मैच जिताऊ पारियां भी शामिल थीं। आईपीएल 2018 की नीलामी में केकेआर ने उन्हें 3.4 करोड़ में खरीदा। 2022 की नीलामी उन्हें खरीदने के लिए केकेआर ने 8 करोड़ रुपये खर्च किये थे। आईपीएल के 91 मैचों में अभी तक राणा ने 27.96 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से 2181 रन बनाए हैं।

अच्छी नहीं है हालिया फॉर्म

नीतीश राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि इस रणजी सत्र में उन्हें दिल्ली की टीम से उनके खराब प्रदर्शन के कारण बाहर कर दिया गया था। राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के 12 टी20 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है जिसमें टीम को आठ में जीत और चार में हार मिली। केकेआर की टीम एक अप्रैल को अपने अभियान की शुरूआत पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।

Nitish Rana: KKR ने खेला सबसे बड़ा दांव, इंजर्ड श्रेयस अय्यर की जगह इस युवा प्लेयर को बनाया IPL टीम का कप्तानIPL: अय्यर की गैरमौजूदगी में शाकिब या साउदी नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी पर KKR खेलेगी कप्तानी का जुआKolkata Knight Riders की तीन सबसे बड़ी कमजोरी, जो उसे तीसरी बार IPL चैंपियन बनने से रोक सकती है

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: