बिहार

Nawada:होमगार्ड बहाली परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, 10 हजार रुपये लेकर आया था दूसरे के बदले Pt देने – Nawada: Fake Candidate Arrested In Home Guard Restoration Examination, Had Brought Rs 10,000

Share If you like it

फर्जी अभ्यर्थी को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

फर्जी अभ्यर्थी को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नवादा के ITI के मैदान में होमगार्ड के एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी को नगर थाना लाया गया है। फर्जी अभ्यर्थी की पहचान नालंदा जिले के सीताराम यादव के पुत्र शशि कुमार के रूप में किया गया है, जो किसी दूसरे अभ्यर्थी के बदल शारीरिक परीक्षण में आया था। हालांकि, ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों की पैनी नजर से वह बच नहीं सका।

16 मार्च से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है

सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि नवादा के आईटीआई के मैदान में 16 मार्च से होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चल रही है, जो 27 मार्च तक चलेगा। आज बहाली प्रक्रिया के दौरान ओरिजिनल अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक कराया जिसके बाद उसे चेस्ट नंबर आवंटित किया गया। ओरिजिनल अभ्यर्थी ने चेस्ट नंबर को किसी तरह से फर्जी अभ्यर्थी को दे दिया। हालांकि ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों ने संदेह के आधार पर फर्जी अभ्यर्थी को दबोच लिया। गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी ने स्वीकार किया कि 10 हजार रुपये लेकर किसी अभ्यर्थी के बदले शारीरिक परीक्षण में आया था।

फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की पैनी नजर है

एसडीओ ने कहा कि गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस गैंग से जुड़े जो भी लोग होंगे, उसे बेनकाब किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि होमगार्ड बहाली में फर्जी अभ्यर्थियों पर पुलिस की पैनी नजर है। अगर कोई भी सोच रहे हैं कि फर्जी तरीके से बहाल हो जाए तो यह संभव नहीं है। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: