बिहार

Muzaffarpur:झोलाछाप ने बच्चेदानी के ऑपरेशन में काट दी पेशाब की नली, महिला की हालत बिगड़ी, मामला दर्ज – In Muzaffarpur, A Quack Doctor Cut The Urinary Tract Of A Woman During Hysterectomy

Share If you like it

झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक

झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

मुज़फ़्फ़रपुर में सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर ओपी स्तिथ बहादुरपुर गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने आई एक महिला के पेशाब के रास्ते की नली ही काट दी। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। महिला को बाहर ले जाने की डॉक्टरों ने सलाह दी। परिजन ने आनन-फानन में उसे समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि पीड़ित महिला समस्तीपुर जिले के भागवतपुर मुसरीघरारी निवासी दीपक सहनी की पत्नी है। करीब तीन महीने से महिला का इलाज उक्त झोलाछाप डॉक्टर कर रहा था। इसी दौरान डॉक्टर ने महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन परिजनों को सुझाया और कहा कि बिना ऑपरेशन किए दर्द में आराम नहीं होगा न ही बीमारी ठीक होगी। परिजन तैयार हो गए और ऑपरेशन करा दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ती देख परिजन उग्र हो गए और अस्पताल कर्मी और डॉक्टरों को बुरा भला कहने लगे। जिस पर डॉक्टरों ने मरीज महिला को बाहर दिखाने की सलाह दी और कहा कि जो तत्काल खर्चा लगेगा वह हम लोग व्यवस्था करवा देंगे।

परिजन महिला को लेकर समस्तीपुर के निजी अस्पताल पहुंचे और भर्ती करवाया। वहां पता चला कि झोलाछाप ने महिला की पेशाब नली ही काट दी है। जब खर्च की बारी आई तो आरोपी झोलाछाप डॉक्टर अपनी बात से मुकर गए और अपना पीछा छुड़ाने लगे। इसके बाद परिजन डॉक्टर से मिलने पहुंचे तो डॉक्टर और उसके कर्मी मारपीट करने पर उतारू हो गए।

झोलाछाप ने नहीं माना पंचायत का फैसला

पीड़िता की मां शिकायत लेकर स्थानीय सरपंच राकेश राय के पास पहुंचे। बीते शनिवार को स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई। पंचायत में निर्णय हुआ कि उक्त महिला का सारी देखरेख झोलाछाप डॉक्टर की जिम्मेदारी होगी और खर्च भी डॉक्टर ही उठाएगा। झोलाछाप डॉक्टर को यह नागवार गुजरा उसने इस बात को मानने से मना कर दिया। इसके पीड़िता की मां देवंती देवी ने उक्त निजी नर्सिंग होम संचालक और डॉक्टर एवं अन्य कर्मियों के खिलाफ बरियारपुर ओपी थाने में आवेदन दिया।

बरियारपुर ओपी थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर चांदनी कुमारी सांवरिया ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़ित परिवार को संबंधित सभी कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही साथ उक्त नर्सिंग होम को तत्काल बंद किया गया है। नर्सिंग होम के संचालक और चिकित्सक का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: