फैशन डिजाइन और ‘मैसन सिया’ की फाउंडर व्रतिका गुप्ता (Vratika Gupta) ने हाल ही में 116.42 करोड़ रुपये में एक लग्जरी फ्लैट खरीदा है। उनका यह फ्लैट मुबई के ‘थ्री-सिक्सटी वेस्ट’ बिल्डिंग में है, जो लोअर परेल इलाके में स्थित है। रियल एस्टेट से जुड़े आंकड़ों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म, IndexTap.com को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है। व्रतिका गुप्ता, एक लग्जरी होम डेकोरेशन कंपनी ‘मैसन सिया’ की फाउंडर और सीईओ हैं। उनका अपार्टमेंट 12,138 स्क्वायर फीट में फैला है और यह 8 कार पार्किंग के साथ आता है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन 7 जनवरी 2024 को हुआ है।
फ्लैट के लिए 5.82 करोड़ रुपये के स्टाम्प का भुगतान किया गया है। व्रतिका गुप्ता ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। ‘थ्री-सिक्सटी वेस्ट’ कॉम्प्लेक्स में दो ऊंचे टावर है। साल 2023 में यह ट्विन टावर कई बड़े और महंगी प्रॉपर्टी डील के चलते सुर्खियों में था। डीमार्ट के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी के परिवार के सदस्यों और एसोसिएट्स ने फरवरी 2023 में इस कॉम्पलेक्स में 28 यूनिट्स खरीदी थी। यह पूरी डील करीब 1,238 करोड़ रुपये में हुई थी।
पिछले साल अक्टूबर में, एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर ने 73.50 रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था। मार्च 2023 में अवीनीर कैपिटल और बजाज कंसल्टेंट्स ने इसमें 100 करोड़ रुपये में एक ड्यूप्लेक्स खरीदे थे। इसके अलावा भी 2023 में इस ट्विन-टावर में कई हाई प्रोफाइल डील हुई थी
यह भी पढ़ें- Ram Mandir: अयोध्या जाने वाली हर बस में लगेगी राम मंदिर की फोटो, CM योगी ने दिए निर्देश
व्रतिका गुप्ता ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) और पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन से पढ़ाई की हुई है। उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बतौर अपैरल डिजाइनर, अंजूमन फैशंस लिमिटेड से की थी। साल 2009 से 2011 के दौरान उन्होंने अंजू मोदी लेबल के डिजाइनर के तौर पर काम किया था।
वह 2011 से 2016 तक टू व्हाइट बर्ड्स में डिजाइन डायरेक्टर थीं। उनका ब्रांड वेस्टर्न टच के साथ समृद्ध भारतीय विरासत का मिक्स्चर ऑफर करता है। 2017 में, व्रतिका ने अपनी खुद का बिजनेस शुरू किया और ‘व्रतिका एंड नकुल’ की स्थापना की। नकुल अग्रवाल, उनके पति हैं। साल 2022 में उन्होंने मैसन सिया की नींव रखी, जो लग्जरी होम डेकोरेशन कंपनी है।