Ranji Trophy 2024: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 1 जनवरी को रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। बता हैं। बता दें पृथ्वी शॉ अगस्त में लगी घुटने की चोट से अभी तक उबर नहीं सके हैं।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी टीम
15 सदस्यीय टीम में पिछले संस्करण के अधिकांश खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें सरफराज खान, शिवम दुबे, सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे और धवल कुलकर्णी जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम हैं। वहीं, यशस्वी जयसवाल को इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। वह इस समय टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। सरफराज खान के छोटे भाई भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय U19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका में हैं।
इन दो टीमों से मुंबई का मैच
मुंबई अपने रणजी ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 5 जनवरी से पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में बिहार के खिलाफ करेगी और उसका अगला मुकाबला 12 जनवरी से एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में आंध्र से होगा। बता दें मुंबई 88 संस्करणों में 39 खिताबों के साथ रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम बनी हुई है, लेकिन 2014 के बाद से उसने टूर्नामेंट नहीं जीता है।
रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले दो मैचों के लिए मुंबई की टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान, शिवम दुबे, सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, तनुष कोटियन , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर।
ये भी पढ़ें
रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी