उद्योग/व्यापार

Multibagger Stocks: 20 साल में बनाया करोड़पति, अब तीन महीने की गिरावट ने दिया फिर खरीदारी का गोल्डेन चांस

Multibagger Stocks: दक्षिण भारत की सीमेंट कंपनी सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के शेयर इस साल जनवरी में एक साल के हाई पर पहुंचे थे और इस हाई से यह 31 फीसदी से अधिक नीचे आ चुका है। इसे ब्रोकरेज फर्म खरीदारी के बेहतरीन मौके के रूप में देख रहे हैं। लॉन्ग टर्म में यह शेयर काफी धमाकेदार साबित हुआ है और 20 साल में महज 76 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 18 फीसदी का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अभी यह BSE पर 208.55 रुपये (Sagar Cements Share Price) पर है।

20 साल में 76 हजार के निवेश पर बने करोड़पति

Sagar Cements के शेयर 2 अप्रैल 2004 को महज 1.57 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 208.55 रुपये पर है यानी कि महज 76 हजार रुपये के निवेश पर 20 साल में ही निवेशक करोड़पति बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 29 मार्च 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 179.70 रुपये पर था। इस लेवल से 9 महीन में यह करीब 70 फीसदी उछलकर 3 जनवरी 2024 को यह 304.65 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह 31.54 फीसदी डाउनसाइड है।

Sagar Cements में अब आगे क्या है रुझान

वर्ष 1985 में बनी सागर सीमेंट्स दक्षिण भारत की सीमेंट कंपनी है। दिसंबर 2023 तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी उछल गया। हालांकि कंपनी ने बाढ़ और राज्य चुनावों के चलते वित्त वर्ष 2024 के अपने वॉल्यूम गाइडेंस में कटौती की है। नए कैपेसिटी में उछाल और लागत में कमी के चलते इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 83 फीसदी उछलकर 87 करोड़ रुपये पर आ गया और नेट लॉस 27 करोड़ रुपये से गिरकर 10 करोड़ रुपये पर आ गया। बेहतर यूटिलाइजेशन के चलते इसके मार्जिन में सुधार के आसार हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-26 के बीच 470 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य रखा है लेकिन कंपनी का यह भी अनुमान है कि इसका नेट कर्ज 1400-1450 करोड़ रुपये के बीच बना रह सकता है। अभी इस पर 1400 करोड़ रुपये का नेट कर्ज है और डेट/इक्विटी रेश्यो 1.0 है।

हेल्दी डिमांड आउटलुक, सरकार का इंफ्रा और हाउसिंग पर फोकस, कंपनी का लागत घटाने और ऑपरेशनल एफिसिएंसी बढ़ाने पर जोर से कंपनी की ग्रोथ और मार्जिन को तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। वित्त वर्ष 2024-26 के बीच इसका रेवेन्यू सालाना 17 फीसदी की और EBITDA भी 34 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इन सबके अलावा सागर सीमेंट के शेयरों में हालिया गिरावट को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस 246 रुपये फिक्स किया है।

FY24 में डिफेंस स्टॉक्स का तगड़ा जोश, ये शेयर बने मल्टीबैगर, अब आगे ये है रुझान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top